बेलेश्वर :- घनसाली विधानसभा के चमियाला केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बेलेश्वर मार्किट में आज सड़क का पैची करण का कार्य किया जा रहा है। जिसमे मानकों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है। स्थानीय व्यपारियों का कहना है की यह सड़क कई साल से बदहाल स्थिति में है , pwd और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण इस सड़क की दुर्दशा साल दर साल बनी हुवी है।
आज भी दीपावली के अवकाश का फायदा उठाकर ठेकेदार के आदमी कर रहे है घटिया कार्य।
सड़क पे पड़ा हुवा मलबा भी रेत/रोड़ी के साथ मिलाया जा रहा है।
दीपावली के त्यौहार के चलते अधिकारी है अवकाश पर ।सड़क के गुणवत्ता को देखने के लिए कोई नहीं मौके पर।
हर बार ऐसे ही कार्य किया जाता है विभाग के ठेकेदारों द्वारा।
स्थानीय दूकानदार मनोज पोखरियाल ,हरी तिवारी , चौहान और कई अन्य ने कार्य की घटिया होने की पुष्टि की।
अधिशाषी अभियंता वर्मा को फोन पर दी जा चुकी है सूचना , अधिशाषी अभियंता नवीन वर्मा ने काम को रोकने के लिए कह दिया है बावजूद इसके ठेकेदार अपने मनमाने ढंग से कार्य करवाता रहा और अधिकारियो को ठेंगा दिखाया।
Pwd विभाग घनसाली डिवीजन के अधिकारी ठेकेदार वर्ग के आगे बेबस नजर आ रहा था। ठेकेदार ने अपनी पूरी मनमानी की।
सुबह से ही विभाग के अधिकारीयों को कार्य में लीपापोती होने की दी जा रही थी जानकारी बावजूद इसके कार्य 5 बजे शाम तक चलता रहा जबकि आलाधिकरियों ने कार्य बंद होने की पुष्टि दोपहर 2 बजे ही कर दी थी।
ऐसा क्या है जो ठेकेदार वर्ग हर बार विभाग पर हावी हो जाता है।