ब्रेकिंग न्यूज
जाेशीमठ में भूकम्प के तेज झटकाे से मची क्षेत्र में अफरातफरी लाेग घराे से बाहर भागे, भारतीय समय के अनुसार शाम 8.52 पर आया भूकंप, भूकंप की तीव्रता रिचटर स्केल पर 4.2 आंकी गयी थी । अभी तक किसी भी प्रकार के जानमॉल के नुकसान की नही मिली सूचना।
भूकंप का केंद्र जोशीमठ ब्लॉक के सुराईटोटा में था। आपको बता दें की सुराइटोटा चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में है।
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में बताया गया है।