खास खबर:-
चारा लेने गया किशोर लापता बाणगंगा में बहने की आशंका
रिपोर्ट:- गोविन्द चौधरी लकसर
लकसर खानपुर क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गया एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया किशोर के बाणगंगा के बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व ग्रामीण बाणगंगा में किशोर की तलाश कर रहे हैं;-
आपको बता दें लक्सर तहसील के खानपुर थाना क्षेत्र के माडा बेला गांव निवासी मुन्ना सिंह का 15 वर्षीय किशोर टिंकू पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेतो में गया था बूंदा सिंह के खेत में जाने के लिए बाणगंगा को पार करना पड़ता है कई घंटे बीतने के बाद भी टीकू चारा लेकर घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई उसके बाद परिजन खेतों की ओर गए ।
काफी खोजबीन के बावजूद टीकू का कहीं कोई पता नहीं चल सका इस दौरान चारा बांधने के लिए टिंकू जिस कपड़े को लेकर गया था वह कपड़ा तथा उसकी दरांती बाण गंगा के किनारे से मिली जिसके चलते उसके बाणगंगा के बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण व खानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस व ग्रामीणों ने किशोर की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका किशोर के बाणगंगा में बहने की संभावना को देखते हुए पुलिस और ग्रामीणों द्वारा बाणगंगा में किशोर की तलाश की जा रही है– हालांकि क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है।