लम्बगांव में कल रात को एक 19-20 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को जिन्दा जलाने का मामला सामने आया है।लम्बगांव बाजार में डिग्री कालेज की छात्रा को उसके दो छोटे भाईयों के साथ उसी के कमरे में जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया यह घटना रात करीब 12 से 1 बजे की है । लड़की के दरवाजे न खोलने पर अपराधियो ने लड़की के कमरे सहित अगल बगल के कमरो में भी बाहर से कुण्डी लगा दी और बाहर से पेट्रोल छिड़क कर कमरे में आग लगाने का प्रयास किया । लड़की के शोर मचाने पर मकान मालिक व आस पास के लोगो ने मौके पर पहुँच कर आग बुझाई । ब्यापारियो व नगर वासियो में लम्बगांव क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुवे भारी आक्रोस है । ब्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत अर्जुन बिष्ट व रोसन रांगर ने पुलिस की नाकामयाबी पर अपना रोष जताया । आये दिन बढ़ती ही जा रही है लम्बगांव बजार में अपराधिक घटनाये । मामले की गंभीरता व बढ़ते क्राइम को देखते हुए CO लम्बगांव पहुंचे और लोगों को अपराधियो को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया। अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जानकारी मिलने तक अभी तक पुलिस प्रशाशन के हाथ खाली है लोगों का आरोप है की पुलिस प्रशाशन अँधेरे में हाथ पाँव मार रही है ।
फिलहाल पुलिस द्वारा संदेह की तहत कुछ लोगों से पुछताछ की जा रही है।
आपको बता दें की अभी कुछ दिन पहले रात के अँधेरे में कुछ शरारतीतत्वों द्वारा सड़क पर खड़ी गाडियो के शीशे तोड़ दिए गए थे।
अब देखने वाली बात ये है की ऐसे अपराधियों को पुलिस कब पकड़ पाएगी ।
एक तरफ जहाँ देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा वही दूसरी तरफ पहाड़ के शांत कहे जाने वाले क्षेत्र में इस तरह की अपराधिक घटनाये कहीं न कहीं व्यवस्थाओं पर एक सवाल खड़ा कर रहा है।
लोग पुलिस प्रशाशन की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।