आज छात्र एकता मंच छात्रम् संघटन के प्रदेश अध्यक्ष आयुष सेमवाल के नेतृत्व में DAV कॉलज प्राचार्य डॉ भसीन को विकाश ग्रुप द्वारा फर्जी प्रत्याशी मनमोहन को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव में प्रतिभाग कराने पर पूरे विकाश ग्रुप को DAV कॉलज के छात्र संघ चुनाव में प्रतिबंधित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रम् छात्र संघटन ने विकाश ग्रुप पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुवे ,आशंका व्यक्त करते हुवे कहा की जो ग्रुप चुनाव में प्रतिभाग करवाने के लिए फर्जीवाड़ा का सहारा ले सकता है तो ऐसे में ये छात्र संघटन छात्र राजनीती के नाम पर एडमिशन संबंधी अन्य तरह के फर्जीवाड़ा भी कर रहे होंगे। इसमें भी कोई दो राय नहीं है साथ ही साथ उन्होंने कॉलज के कुछ शिक्षकों के भी इसमें शामिल होने की आशंका व्यक्त की।
इस प्रकार यह छात्र संघटन कॉलज प्रशाशन की छवि को नुक्सान पहुँचाने की कोसिस कर रहा है।
भविष्य में इस तरह के कोई कार्य न हो इसलिए ऐसे छात्र संघटन पर पूरी तरह से तुरंत कॉलज प्रशाशन द्वारा प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
इस मोके पर छाञम् मीडिया प्रभारी प्रभाकर भट्ट, प्रदेश प्रभारी प्रदीप चमोली देहरादून जिला सयोजक हरिन्दर बेदी, मुकुल बिष्ट, मोनिका, अभय कत्यूरा, सुरभि टम्टा आदि मोजूद रहे।