एक और जहाँ क्षेत्र के चुने हुवे जनप्रतिनिधि कभी भी जनहित से जुड़े मुद्दों खाशकर स्वास्थय और शिक्षा तंत्र की सुध नहीं लेते वही आज छात्र नेता अरुणोदय नेगी के नेतृत्व में छात्र संघटन NSUI ने पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक बहुत बड़ा सराहनीय कार्य करते हुवे पिलखि अस्पताल में जाकर मरीजों का हाल चाल पुछा और सभी आये हुवे और भर्ती मरीजों को जूस तथा फल वितरित किये ।
यह छात्र संघ संघटन NSUI की एक अच्छी सोच को दर्शाता है और क्षेत्र के चुने हुवे प्रतिनिधियों को शायद कहीं न कही आईना दिखाता है की गरीब मरीजों की सुध लेना भी उनका एक फ़र्ज़ है। क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में जिनका इलाज़ चल रहा है उनकी सुध लेने कौन मशीहा आएगा अगर जन प्रतिनिधि ही आगे न आएं।
बहुत ही मदुरभाषी तथा छात्र -छात्राओं के हितेषी अरुणोदय सिंह नेगी व विकाश सेमवाल तथा NSUI टीम के अन्य सदस्यों में विवेक सजवाण,शिवचंद कुमाई,जितेंद्र गुसाँई,पंचम सिंह पनवार,सुमित नेगी,अंजलि परमार,दीप्ति,सूरज भंडारी,जस्वीर राणा,नवीन रावत,नरेंद्र रावत,आशीष राणा,गौरव रावत आदि मौजूद रहे।
पिलखि में तैनात डॉ अनुभव कुड़ियाल द्वारा इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंशा की गयी।