विकाशखण्ड भिलंगना के अपर केमर को जोड़ने वाली 15 किलोमीटर की सड़क की हालात है जर्जर एवं खतरनाक।
यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हिस्सा है , पिछले 3-4 सालों से इस सड़क की स्थिति अति दयनीय बनी हुई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया द्वारा कई बार इस सड़क की बात हुक्मरानों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है ,परन्तु आज तक इसके हालात नही सुधरे।
अपर केमर को जिले के अन्य भागों से जोड़ना वाला यह एक मात्र सड़क मार्ग है, परन्तु आज हल्की से बारिश से होने वाली जलभराव एवं जगह -जगह बिना रखरखाव के चट्टान तथा मलबा खिसकने से इस सड़क मार्ग से सफर करना बहुत खतरनाक हो गया है।
लेकिन सीमन्त अपर केमर के लोगों के पास अन्य कोई विकल्प ना होने के कारण इस मार्ग से जाना और जान जोखिम में रख कर सफर करना जैसी उनकी रोज की नियति बन चुकी है।
हालात बाद से बदत्तर होते जा रहे है परन्तु विकास की रफ्तार डबल इंजन से होने के बाद भी यहाँ आज तक भी सिंगल चैम्बर इंजन नही पहुंच पाया है।
इस सड़क पर गाड़ी चलाने वाले वाहन स्वामियो को जहाँ रोजाना पंचर, टायर फटना और अन्य तरह की समस्यओं का सामना करना पड़ता है वही उनके जेहन में यह सवाल भी है कि आखिर उनसे वसूल किये जाने वाले भारी भरकम टैक्स का पैसा कहां जा रहा है।
युवा नेता प्रशांत जोशी ने भी इस सड़क की हालत पर जहाँ खेद व्यक्त किया , सड़क से नीचे बसे परिवारों के प्रति चिंता व्यक्त की सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारीयों एवं जिलाधिकारी से इस सड़क का संज्ञान लेने के लिए निवेदन किया है वहीं सरकार से इस सड़क की स्थिति जल्द ना सुधारने पर आंदोलन की भी बात कही है।
बात चाहे जो भी हो लेकिन जिस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क के पूरे देश मे बात की जाती हो उसके ऐसे हालात देख कर बात हजम नही होती।
आखिर कब तक बड़े नाम वाली योजनाओ की दुर्दशा सुधरेगी।
आखिर किस बात का इंतजार कर रहा है प्रशाशन।
देखे वीडियो।