घनसाली :- घनसाली में स्थित स्वाति हाइड्रो कंपनी और उपनल के प्रबंधक पर पूर्व सैनिक कुंदन सिंह बिष्ट ने आरोप लगाते हुवे कहा की उपनल को चलाने वाले भी स्वयं पूर्व सैनिक है और ऐसे में अगर पूर्व सैनिक को भूगतान नहीं किया जा रहा है तो यह उनके साथ एक तरह का मजाक है .
पूर्व सैनिक कुंदन सिंह बिष्ट ने इसे दोनों प्रबंधक ( स्वाति कंपनी और उपनल ) की साठ – गाँठ बताया और आरोप लगाते हुवे कहा की ठेके को बचाने के लिए कंपनी के कर्मियों को उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है जो सीधे सीधे राज्यपाल महोदय के आदेश की अवहेलना है . १६ जुलाई २०१६ के शाश्नादेश के अनुसार उनको १६ जुलाई से ही २८०० रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशी दिए जाने का आदेश पारित किया गया था जिसको हर तीसरे माह दिया जाना सुनिश्चित किया गया था परन्तु आज १५ महीनो बीत जाने के बावजूद भी उक्त धनराशी का भुगतान नहीं किया जा रहा है .
ऐसा मामला पूरे प्रदेश में कार्यरत सभी उपनल संविदा कर्मचारियों का हा या नहीं इस बात का जवाब समय आने पर ही पता चलेगा.
ऐसा क्यों किया जा रहा और क्यों शाश्नादेश की इस तरह खुले आम धज्जिया उड़ रही है यह अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है जबकि इस आदेश की कॉपी को सभी जिलाधिकारियों को भी प्रेषित किया गया है.
विडियो.
https://youtu.be/GOyhFCjrE1Q