जियो के 4G फ़ोन को टक्कर देने के लिए आईडिया – वोडाफोन मिलकर सबसे सस्ता फ़ोन बनाएगी। आईडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु के कथनानुुसार यह फ़ोन जियो के फ़ोन के मुकाबले थोडा महंगा जरूर होगा , परंतु इसमें लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से एप्प चुनने की आजादी होगी। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा की जियो फ़ोन में ऐसे एप्प नहीं चलेंगे जिन्हें यूजर पसंद करते है, जबकि इसमें सब एप्प चलेंगे।