टेहरी जिलाधिकारी साेनिका ने गाेदडी हलेथ डाईरिया प्रभावित गांव का टीम के साथ जाकर लिया जायजा , सफाइ रखने के दिये निर्देश , गांव के शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए जे ई को दिए आवश्यक निर्देश, सुविधा सुधार के लिए जल संस्थान जै ई को लगाई फटकार ,लम्बगांव में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका राणा और फार्मासिस्ट के वेतन रोकने के सी एम् ओ को दिए निर्देश दोनों ही ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे । डॉ धर्मवती के भी जवाब तलब । मनरेगा के अंतर्गत सही कार्य न होने पर वी डी वो को लगायी फटकार। टेहरी जिलाधिकारी महोदय पूरे एक्शन में कार्य कर रही है।