घनसाली :- 02 दिसम्बर 2017- विकासखण्ड भिलंगना के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित वृहत बहुदेष्यीय शिविर कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने नैलचामी क्षेत्र के 1965 के हिन्द-पाक युद्व के दौरान ग्राम मल्ड-डॉंगी के कलीराम की पत्नी भगवानी देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि वे हर वर्ष रक्षा बंधन के अवसर पर अपनी मुंह बोली बहन भगवानी देवी से राखी बंधवाने अवश्य आयेंगे। उन्होने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से श्रीमती भगवानी देवी को कानूनी सहायता प्रदान कर 25 वर्श बाद शहीद सैनिक पति की पेनशन दिलाने में सहयोग करेगा । उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड किसी भी मायनें में स्वीटरजरलेण्ड से कम नही है, इस क्षेत्र में पर्यावरण की सुरक्षा तथा जन श्रोतों के सरंक्षण के लिए हर नागरिक को अपने अधिकारों की तरह कर्तव्यों का भी पालन करना होगा ताकि हर आने वाली पीड़ियों को अच्चा भविश्य दे सकें। न्यायमूर्ति श्री शर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये र्स्माट सीटी मॉडल की भी सराहना करते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक का देश के प्रति समर्पण देश को मजबूती देता है। उन्होने कहा कि देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले सेनिकों एवं खेतों में काम करने वाले किसानों के प्रति हर अधिकारी को संवेदनषील होना चाहिए और उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए। उन्होने जिलाधिकारी को नर्देश दिये कि बॉध विस्थापित परिवारों की छोटी-छोटी समस्याओं जो उनके स्तर पर निस्तारित सकती है का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर जिला न्यायाधीष मीना तिवारी ने न्यायमूर्ति श्री शर्मा को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री शर्मा ने टिहरी के राजा नरेन्द्रशाह के लिपिबद्ध संकलन नरेन्द्र हिन्दु लॉ पुस्तिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्षनी स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
आज विकासखण्ड भिलंगना के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर हर अभिभावक अपन बच्चों को भी यह प्रेरणा दें कि किस प्रकार हर पानी को बचा सकते है क्योकि जल ही जीवन है का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होने कहा कि विश्व में पीने के पानी की भारी किल्लत के चलते यदि हम पानी को बचा पाये तो भविश्य की पीडिया हमें युगों-युगों तक याद रखेगी। वही घनसाली में सिविल जज जूनियर डीविजन की मॉग पर न्यायमूर्ति ने कहा कि जब वे अगली बार यहॉ आयेंगे तब तक डीविजन संचालित हो जायेगी। उन्होने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से एसटी, एससी, गरीब, वृद्ध, विकलांग तथा महिलाओं को मुप्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है इसका लाभ उनकों कैसे मिले इसके लिए इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने उत्तराखण्ड में नाशमुक्ति के लिए महिलाओं के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वंय अपने परिवार व बच्चों को भी इन चीजों से दूर रखें इसकी जिम्मेदारी अभिभावकों को भी लेनी चाहिए तथा कन्याभूर्ण जैसे हत्या के प्रति सक्त लहजे में कहा कि ऐसे कार्यो को रोका जाए तथा ऐसा करने वालों के प्रति कठोर व शख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर उन्होने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों की टीमों को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी, केराराम स्कूल बेलेंशवर स्कूल की प्रस्तुति सवसे मनमोहक रही जिस पर सभी ने ध्वनिमति से तालियां बजायी और जिलाधिकारी महोदय और माननीय न्यायमूर्ति राजीव शर्मा ने भी खूब तालियां बजाकर सराहना की। इस अवसर पर शिविर में 150 से अधिक विकलांग प्रमाण पत्र तथा समाज कल्याण की विभिन्न पेंषन से सम्बन्धित योजनाओं के तहत 100 से अधिक आवेदन प्राप्त किये। इस अवसर पर जिलाधिकरी सोनिका ने प्रशाशनिक , विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो गये है तथा नगरीय क्षेत्रों को भी खुले में शौच से मुक्त किये जाने की दिशा में कार्य गतिमान है। इस अवसर पर राड्स द्वारा 4 लोगों को जरुरी उपकरण भी वितरित किये गये। जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव अब्दूल कय्यूम तथा जयवीर रावत ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रषांन्त जोषी, जिला न्यायाधीष मीना तिवारी, न्यायमूर्ति ऋचा शर्मा , अपर जिला जज नीना अग्रवाल, क्षेत्रीय विधयक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, एसडीएम चतर सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, अध्यक्ष बार एसोसिएषन परषुराम खण्डूरी, एडवोकेट जयप्रकाष पाण्डेय, देवेन्द्र दुमोगा, राजेन्द्र डुटियाल, विजयराम गोदियाल, राड्स के सुषील बहुगुणा के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
जिला प्राधिकरण के स्थानीय स्वयं सेवकों के अथक प्रयास से इस कर्यक्रम ने बुलंदियों को छुवा।
जिसमे मुख्य भूमिका निभायी थपलियाल जी ने , नत्थी सिंह रावतजी , सजवाण जी ,हर्षमणि उनियाल जी ,कैंतुरा जी व अन्य साथियों द्वारा।
यह एक अविश्मरणीय केम्प साबित होगा टेहरी जिले का।
जिलाधिकारी इस मौके पर काफी उत्साहित एवं खुश दिखाई दी, और वो क्यों ना हो जब हर तरफ कार्यक्रम की गूँज सुनाई दे रही हो।