घनसाली विधानसभा:- २ दिवसीय पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम के तहत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल चन्द्रबीर बिष्ट ने बुढाकेदार , बासर एवं घनसाली क्षेत्र में पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों से से रूबरू हुवे . इस कार्यकर्म में लघभग १५० सैनिकों और वीरनारियों  ने हिस्सा लिया और लगभग २५० से अधिक पूर्व सैनकों के साथ  इस कार्यक्रम के तहत मुलकात की गयी.

दूरस्थ क्षेत्र बुढाकेदार-बासर में पूर्व सैनिकों से मुलाक़ात के बाद कर्नल चन्द्रमोहन बिष्ट जी ने आज घनसाली बाजार में पुर्व सैनिक संघठन के पदाधिकारियों  द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मलेन कार्यक्रम  में  पूर्व सैनिकों और वीरनारियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण जल्दी करने का भरोसा दिया.

पूर्व सैनिक सम्मलेन कार्यक्रम घनसाली में कैप्टेन दरमियाँ सिंह राणा अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघठन घनसाली, कैप्टेन रघुबीर सिंह भंडारी( ब्लाक प्रतिनिधि पूर्व सैनिक), सूबेदार प्रताप सिंह (जिलाउपाध्यक्ष ), प्रेम लाल त्रिकोटिया ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ), हवलदार पीताम्बर दत्त सेमवाल, हवालदार एस पी थपलियाल , सूबेदार मोर सिंह नेगी   (पूर्व अध्यक्ष सैनिक संघठन),पुष्कर सिंह भंडारी (पूर्व प्रतिनिधि) , पेट्टी ऑफिसर हर्षमणि उनियाल आदि मौजूद रहे.

आज के इस कार्यक्रम में  कैप्टेन दरमियान सिंह राणा अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघठन घनसाली ने पूर्व सैनिक संघठन में प्रवक्ता पद के लिए सभी से सहमती मांगी जिस पर सभी ने ध्वनिमति से पेट्टी ऑफिसर हर्षमणि उनियाल के नाम पर सहमती बनाकर चुनाव  किया.

इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनावों की जानकारी आये हुए अतिथी  एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कर्नल बिष्ट द्वारा दी गयी.

शिकायत एवं चर्चा के मुख्य बिंदु रहे, घनसाली क्षेत्र में लचर पचर बैंकिंग सुविधाएँ जहाँ बुजुर्ग एवं पूर्व सैनकों को कोई सुविधा नहीं मिलती है, घनसाली में अधर में लटका पूर्व सैनिक आवास गृह , न्यू टिहरी में सी एस डी कैंटीन में सामान  की उपलभ्द्ता ना होना. ई सी एच एस संबधी मामले, पूर्व सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली कल्याणकारी सुविधाएं.​

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *