घनसाली ब्रेकिंग:;
घनसाली विधानसभा के पट्टी गोनगढ़ के पौनाड़ा गांव में घटी ह्रदय विदारक घटना।
एक ही परिवार की दो युवा महिलाओ की खेत मे कार्य करते वक़्त ऊपर पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से हुई दर्दनाक मौत।

बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 3 बजे की है।
एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी थी महिलाएं।

प्रथम मृतक महिला का नाम राजुलि देवी उम्र 23 वर्ष पत्नी शिवेंद्र सिंह।

दूसरी महिला का नाम संतोषी देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी मंगशीर सिंह ।

मौके पर पहुंचे बालगंगा तहसीलदार की टीम ने बताया कि मृतक संतोषी 8 माह की गर्भवती भी थी।

लिहाजा ये कहा जा सकता है कि एक ही परिवार की तीन जिंदगी लील गया पत्थर।

पत्थर के पहाड़ से गिरने के कारणों की की जाएगी जांच।

दोनों मृतक शरीर को लाया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में।
कल सुबह किया जाएगा पोस्टमॉर्टेम।
प्रशासन की टीम मौके पर।

घनसाली इस एसडीएम फेंचाराम ने भी पत्थर से दबकर मृत्य होने की बातघनसाली ब्रेकिंग:;
घनसाली विधानसभा के पट्टी गोनगढ़ के पौनाड़ा गांव में घटी ह्रदय विदारक घटना।
एक ही परिवार की दो युवा महिलाओ की खेत मे कार्य करते वक़्त ऊपर पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से हुई दर्दनाक मौत।

बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 3 बजे की है।
एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी थी महिलाएं।

प्रथम मृतक महिला का नाम राजुलि देवी उम्र 23 वर्ष पत्नी शिवेंद्र सिंह।

दूसरी महिला का नाम संतोषी देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी मंगशीर सिंह ।

मौके पर पहुंचे बालगंगा तहसीलदार की टीम ने बताया कि मृतक संतोषी 8 माह की गर्भवती भी थी।

लिहाजा ये कहा जा सकता है कि एक ही परिवार की तीन जिंदगी लील गया पत्थर।

पत्थर के पहाड़ से गिरने के कारणों की की जाएगी जांच।

दोनों मृतक शरीर को लाया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में।
कल सुबह किया जाएगा पोस्टमॉर्टेम।
प्रशासन की टीम मौके पर।

घनसाली इस एसडीएम फेंचाराम ने भी पत्थर से दबकर मृत्य होने की बात कही साथ ही साथ कहा कि प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

परिवार के लोग सदमे में , परिवार के लोगो ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया।

राम कुमार कठैत बीजेपी मंडल अध्यक्ष बालगंगा ने भी इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया और कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

वही पूर्व विधायक भीम लाल आर्य तथा ज्येष्ठ प्रमुख पूरब सिंह पंवार ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुवावाजे की मांग की।

रिपोर्ट :- हर्षमनी उनियाल कही साथ ही साथ कहा कि प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

परिवार के लोग सदमे में , परिवार के लोगो ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया।

राम कुमार कठैत बीजेपी मंडल अध्यक्ष बालगंगा ने भी इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया और कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

वही पूर्व विधायक भीम लाल आर्य तथा ज्येष्ठ प्रमुख पूरब सिंह पंवार ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुवावाजे की मांग की।

रिपोर्ट :- हर्षमनी उनियाल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *