नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार हो रहे हादसों के बीच आज काशी विश्वनाथ का इंजन पटरी से उतर जाने से दहशत का माहौल बन गया। इससे पहले नई दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर दिल्ली-रांची राजधानी के पटरी से उतर जाने के दो दिन बाद एक बार फिर रेलवे का बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
खबरों के मुताबिक काशी वश्विनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली में सुबह 6:15 बजे आती है लेकिन आज इस गाड़ी को पुरानी दिल्ली से घुमाकर लाया गया था। इसलिए यह गाड़ी अपने समय से नौ घंटे देरी से दिल्ली पहुंची थी। बताया जाता है कि यह गाड़ी 15:13 मिनट पर प्लेटफॉर्म पर लग गई थी। यात्रियों के उतरने के बाद 15:45 पर यह गाड़ी डीएलटी जा रही थी। उसी समय इस इंजन पटरी से उतर गया।
बाल-बाल बचे लोग
खबरों के अनुसार काशी विश्वनाथ यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारने के बाद डीएलटी जा रही थी। अगर यही हादसा यात्रियों से भरी ट्रेन में होता तो कुछ डिब्बे भी पलट सकते थे और कई लोग घायल हो सकते थे
दो दिन पहले हुआ था रेल हादसा
गुरुवार की सुबह 11:45 बजे जब दिल्ली-रांची राजधानी शिवाजी ब्रिज के पास से गुजर रही थी उसी समय इंटर और पावर कट पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के कारण यात्री दहशत में आ गए। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।