केराराम स्कूल बेलेश्वर में स्वत्रंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगाँठ बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। आधुनिक शिक्षा के लिए केमर घाटी में नए आयाम स्थापित करने के मजबूर इरादों के साथ साथ देश प्रेम और देश की निष्ठा के प्रति समर्पित यह शैक्षिणिक संस्थान गाँव के बच्चों सही मायने में देश भक्ति का पाठ सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता खासकर जब देश के लिए शहीद हुवे अमर शहीदों की बात हो तो उनके संम्मान में स्कूल अपनी जी जान लगा देता है , होगा भी क्यों नहीं जब स्कूल चलने वाला खुद एक नौसैनिक रहा हो तो सर्वप्रथम देश हित की बात आना ही है। केराराम स्कूल की मुख्य झलक थी गढ़वाल , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा जल सरंक्षण।
स्कूल के आज के दिवस के मुख्य मेहमान थे प्रजामंडल पार्टी के संयोजक श्री समीर रतूड़ी जी ,जिन्होंने मात्र दस साल की उम्र से ही जनता की आवाज सुनी और कूद पड़े जन आंदोलन में ।
समीर रतूड़ी जी ने जन हित के पांच मुख्य आंदोलन लडे और सफल हुवे, वे एक ऐसे व्यक्ति है जो जनहित को सर्वोपरि मानते है।
समीर रतूड़ी जी ने अपने भाषण में लोगों से यह अनुरोध और आह्वाहन किया की आज समाज नशा और भ्रस्टाचार का गुलाम हो रहा है ,माँ बहिनो और युवसाथियो को आज के इस पावन दिवस पर यह संकल्प लेना होगा की वे इन सबसे खतरनाक सामाजिक बुराइओं के प्रति अपना सख्त रूख अपनाएंगे ताकि आने वाले भारत सचमुच में हर क्षेत्र में आगे हो।
केराराम स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस तथा श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतिया पेश की गयी , जिन्होंने सब का मन मोह लिया। श्री कृष्ण के लिए खाश तौर पर वृन्दावन का भी निर्माण किया गया जहाँ पर बैठकर प्ले कक्षा की छात्राओं कुमारी आराध्य द्वारा राधा तथा राघवी द्वारा श्रीकृष्ण की भूमिका अदा की गयी , दोनों ही बचे बड़े ही मनमोहक लग रहे थे, ऐसा परतीत हो रहा था जेसे सचमे वृन्दावन धाम पहुँच गए हों।
देश भक्ति के गीत देशभक्ति का और श्रीकृष्ण के बचपन से लेकर योवन काल के चरित्र जहाँ भगवन कृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर रहे थे वही मार्मिक नाट्य और गीत द्वारा लोगों को जन मुद्दों के प्रति जागरूक होने का सन्देश दिया जा रहा था।
बच्चों और तमाम शिक्षक और शिक्षको द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गयी।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुवे अपने भाषण में डॉ डंगवाल जी ने मातृ शक्ति का आवाह्न करते हुवे कहा की हमें हर तरह की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ ऐलान इ जंग शुरू करना होगा खासकर के भ्रूण हत्या के मामलो में। देश में बेटी और बेटे को एक जैसा मौका मिलना चाहिए। इस मौके पर बालगंगा छात्र संघ के अध्य्क्ष अरुण नेगी ने भी सभी से देश हित में हर कार्य करने की बात कही।
छात्र नेता अरुणोदय नेगी ने भी सभी वर्ग के लोगों से जनहित में कार्यकरने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के प्रबंधक पेटी ऑफिसर हर्षमणि उनियाल रिटायर्ड भारतीय नौसेना ने माताओं , बहने और युवा साथियों को अपने सन्देश में कहा की आज हमें नशे की अँधेरे से निकल कर नए भारत का सृजन करना है साथ ही साथ भारत की स्वतन्त्रता के लिए शहीद हुवे हमारे तमाम महापुरुषों की सहादत की नहीं भूलनी है साथ ही साथ जो हमारे भाई लोग आज भी बॉर्डर पर रात रात जागकर हमें चैन की नींद सोने को देते है उनका भी सम्मान करना चाहिए।
उन सबका संम्मान देश का और हम सबका सम्मान होगा।
सभी लोगों का एक ही सन्देश आता दिखा की देश हित, जनहित सर्वप्रथम प्राथमिकता हर नागरिक का ध्येय होना चाहिए।
जब देश हर तरह से मजबूत होगा तभी हमसब खुशहाल होंगे।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा।
इसकी शान ना जाने पाये , चाहे प्राण भले ही जाए।