बेलेश्वर (घनसाली) :- टिहरी जिले के बेलेश्वर गाँव में स्थित है केराराम ब्रिलियंट माइंड स्कूल . यह स्कूल नवोदय स्कूल से पढ़े उनियाल भाईयों की पलायन रोकने के लिए एक छोटी सी पहल है , जिसका असर भी अब दिखने लगा है की कुछ लोग जो ऋषिकेश और देहरादून में अपने बच्चों को पढ़ने जाना चाहते थे वे अब यही रहकर अपने बच्चों को पढ़ना चाहते हैं.
२०१५ अप्रैल से शैक्षिण कार्य शुरू करते हुवे स्कूल के पास मात्र ४० बच्चे आए थे , जिनकी संख्या बढ़कर अब १५० हो चुकी है.
इस वर्ष के वार्षिक उत्सव पर मुख्य अतिथि के तौर पर हंस कल्चर सेंटर और हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी श्री परमेन्द्र सिंह रावत जी आये. कार्यक्रम अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक श्री भीम लाल आर्य जी. स्कूल भवन के मुख्य द्वार पर आये हुवे गणमान्य अतिथियों का स्कूल के नन्हे मुन्हे बालक-बालिकावों द्वारा तिलक किया गया और स्कूल प्रबंधक हर्षमणि उनियाल और अन्य सम्मानित लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया.
मुख्य अतिथि श्री परमेन्द्र सिंह रावत जी और पूर्व विधयक श्री भीम लाल आर्य जी ने सर्वप्रथम प्रथम केदार बेलेश्वर धाम में पूजा अर्चना की उसके बाद वे सीधे केराराम ब्रिलियंट माइंड स्कूल भवन पहुंचे और उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लिया.
स्कूल प्रबंधक हर्षमणि उनियाल और अन्य स्कूल अध्यापक -अध्यापिकावों द्वारा आये हुए गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण और बैज अलंकरण किया गया.
सभी अतिथियों के सम्मान में मुख्य भूमिका निभाई युवा एवं तेज तरार्र छात्र नेता प्रशांत जोशी ने अपने ओजव्शी संबोधन भाषण के द्वारा.
स्कूल प्रबंधक डॉ सोना उनियाल द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में अभिनन्दन पढ़ा गया और हर्षमणि उनियाल द्वारा मुख्य मुख्य अतिथि को अभिननदन पत्र दिया गया.
पूरा स्कूल हाल लोगों एवं बच्चों द्वारा खाचा-खच भरा हुआ था , इस मौके पर स्कूल पर्बंधक द्वारा और मंच संचालन कर रहे युवा नेता प्रशांत जोशी ने समय की बाध्यता को ध्यान में रखकर उन सभी लोगों से माफ़ी मांगी जिन्हें मंच पर बोलने का मौका नहीं मिल पाया.इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों में कार्य कर रहे लोग सम्मिलित हुए.पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी हुकम सिंह रावत ,डॉ दरमियाँ सिंह भंडारी और डॉ नरेन्द्र डंगवाल ,मंदिर समिति बेलेश्वर के अद्यक्ष वेलिराम तिवारी जी , पूर्व प्रधान विशेश्वर प्रसाद जोशी , गोविन्द सिंह राणा जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मंच से केराराम स्कूल के संचालकों की मुक्त कंठ से प्रशंशा की. इस मौके पर अजय भट्ट के प्रधानाचार्य मैथानी जी, नीकंथ के संस्थापक राधाकृष्ण बसलियाल जी , विवेकानंद स्कूल के संथापक श्री गोविन्द सिंह रावत जी , घनसाली पूर्व सैनिक संघठन के अद्यक्ष कैप्टेन दरमियाँ सिंह राणा जी, पूव जिला पंचायत सदस्य प्रेम लाला त्रिकोटिया , केदार सिंह रौतेला , विनोद मोहन जोशी जी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री चन्दन सिंह पोखरियाल , श्रीमती गोदाम्न्बरी देवी पैनुली जी , कुमारी आस्था पैनुली , श्री नरोतम भट्ट , श्रीमती सुनीता भट्ट जी और कई अन्य सम्मानित लोग सम्मिलित हुए.
स्कूल प्रबंधक हर्षमणि उनियाल जी द्वारा मुख्य अतिथि से दूर दराज से पढने की लालसा रख रहे लोगों के बच्चों के आने जाने के लिए एक स्कूल बस की माग रखी जिस पर मुख्यअतिथि द्वार अपने भाषण में उक्त माग को जायज़ मानते हुए अपनी कमिटी के सामने रखने की बात कही.
मुख्य अतिथि ने माता मंगला द्वारा हंस फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहे सभी तरह के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए लोगों के लिए किये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योज्नावों की जानकरी दी.
कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधयक भीम लाल आर्य का स्कूल प्रबंधन द्वारा विशेष आभार प्रकट किया गया जिनके सफल प्रयास से श्री बिष्ट जी इस घाटी में आये.
देखें विडियो और कार्यकर्म की झलके.
https://youtu.be/OpC7vNuCyeE