ग्राम पंचायतें लामबंद हुवी नगर पंचायत चमियाला के खिलाफ । ग्राम पंचायतों को किसी भी हाल में नगर पंचायत में सम्मिलित नहीं किया जाएगा । नगर पंचयात चमियाला के विरोध में चारों ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि और आम जनता जनता के द्वारा अपनी आवाज को और प्रखर किया जा रहा है। इसके विरोध के लिए आज 11 अगस्त को चमियाला गाँव के भगवती मंदिर में सभी ग्राम वासियों द्वारा एक खुली बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता श्री चरण दास ग्राम प्रधान चमियाला के अध्यक्षता में सम्पन्न हुवी। बैठक में बेलेश्वर गाँव के प्रधान श्रीमती विषैला देवी , लाटा प्रधान श्रीमति कमल देवी, श्रीकोट प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी नीलम नौटियाल भी इस बैठक में शामिल हुवी,सभी ग्राम प्रधान और आम जनता नगर पंचायत में सम्मिलत होने के सख्त विरोध करते है इसके लिए ग्राम प्रंचयतें पूरी तरह से तैयार हैं
उप प्रधान भगवती पंवार चमियाला ने ग्राम प्रतिनधि के तौर पर अपनी बात रखते हुवे कहा की जब एक ग्राम पंचायत कई वार्ड सदस्य होने के बावजूद भी अपने सभी कार्य करने में अक्षम है उस स्थिति में हमें नगर पंचायत से कैसे लाभ मिलेगा। मैं ग्राम प्रतिनिधि के तौर पर अपनी ग्राम सभा की नगर पंचायतचमियाला में विलय की घोर निंदा करता हूँ। हम किसी भी हाल में अपनी ग्राम सभाओं को नगर पंचायत में सम्मिलित नहीं होने देंगे।
जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की बातों पर गैर फरमाते हुवे पूर्व प्रधानाचार्य श्री हुकम सिंह रावत द्वारा लोगों को सख्त लहजे में कहा गया की अगर आप सच में अपनी ग्राम सभाओं की हक़ हुकुम की लड़ाई लड़ना चाहते है तो आपको सबसे पहले एकमत होना पड़ेगा , एक बड़े आंदोलन के लिए अगर आप तयार है तो कुछ भी करना अशम्भव नहीं है।
सभी ग्राम प्रधान और आम जनता नगर पंचायत में सम्मिलत होने के सख्त विरोध करते है इसके लिए ग्राम प्रंचयतें पूरी तरह से तैयार हैं
वयोवृद्ध 82 वर्ष के समाजसेवी और श्रीकोट गाँव के निवासी श्री प्रेम सिंह रावत ने भी कहा की ग्राम पंचायतो के उपेक्षा कर लोगों की भावनओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके विरुद्ध हम किसी भी स्तर की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
राज्य सरकार द्वारा वितरित होने वाले वित् की स्थिति सबको पता है ऐसे में अगर कोई भी ग्राम सभा नगर पंचायत में सामिल होगी तो उसका हर तरफ से विकाश अवरुद्ध हो जायेगा। हमारी पृष्ठ भूमि गाँव की है हमारे हक़ के लिए ग्राम पंचायतों से बढ़कर कुछ नहीं है।
पूरी तरह से सभी चार ग्राम सभाएं लाटा , चमियाला, श्रीकोट, बेलेश्वर नगर पंचायत चमियाला में सम्मिलित होने का पुरजोर विरोध करते है और अगर हमारी बातों का शाशन प्रशाशन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो माननीय उच्च न्यायालय की भी शरण लेने से नहीं हिचकेंगे
ग्राम पंचायत मंत्री पूनम नौटियाल के माध्यम से जिला पंचायत राजअधिकारी और अन्य अधिकारियो को इस प्रस्ताव की कॉपी भेजी जायेगी और एक शिष्ट मंडल तुरंत इस मामले के सम्बन्ध में जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देंगे ।
इस बाबत 26 जुलाई को ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की वेलेश्वर मंदिर तथा 4 अगस्त को चमियाला गाँव के भगवती मंदिर में बैठक आयोजित कर शाशन को उक्त वैठको की कॉपियां भेजी जा चुकी है।
ऐसा लगता है जेसे शाशन प्रशाशन भी रशूख दार लालची लोगो की बातों को तवज्जो दे रहा है और ग्रामीणों की नहीं सुन रहा है, ग्रामीण प्रतिनिधियों का कहना है की हमें नगर पंचायत चमियाला के बनने से कोई आपत्ति नहीं परन्तु यह हमारे ग्राम पंचायतों के लिए ग्रहण नहीं होना चाहिए।