घनसाली विधानसभा :- न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज आज स्वर्गीय डॉ वाचस्पति मैठाणी की तपोस्थली राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर में आज हुआ .
जिसके मुख्य अतिथी रहे ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला जी. विशिष्ट अतिथी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री आनद व्यास जी , राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बहुगुणा जी और सिलियारा के प्रधान , केमरा के प्रधान , सेंदुल के प्रधान तथा सभी खेल प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक – शिक्षकायें , छात्र नेता और आर्यन के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत जोशी।
यह पहला मौका था जब एक ही मैदान पर प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज के बच्चे एक साथ परिभाग कर रहे है .
खेल भावना को इससे बढ़िया मौका शायद और हो भी नहीं सकता था , बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करने लिए आये हुवे अतिथियों ने अपना अपना मजबूत पक्ष रखा .
खेल महाकुम्भ को सीमित साधनों और सीमित समय में पूरा करने के लिए सभी के द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है.
सबसे बड़ी समस्या जिससे से शायद कोई भी अछूता नहीं रहा होगा वह है राजकीय इंटर कॉलेज की शौचालय की व्यवस्था .
स्वच्छ भारत मिशन को इससे करारा तमाचा क्या होगा , जहां एक तरफ ४००-५०० बच्चे खेल में प्रतिभाग करने आ रहे हों वहां पर शौचालय की व्यवस्था ही न हो.
केसे होगा प्रधान मंत्री जी के स्वच्छ भारत का सपना पूरा जब उनकी ही पार्टी प्रदेश सरकार में सत्तारूढ़ है और सरकारी स्कूलों के ये हाल हैं.
राजकीय इंटर कॉलेज केमरा कमर एक ऐसा विद्यालय है जिसे बनाने के लिए कई सामाजिक लोगों ने स्वर्गीय डॉ वाचस्पति मैठाणी जी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम किया.
आज वही बदहाली के दिन देख रहा है , पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास जी ने सरकार के सुस्त और उदासीन रवेये को जमकर कोसा , वही सतारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्र किशोर मैठाणी ने कहा की उन्होंने विधायक से लेकर शिक्षा मंत्री तक बात रखी है और शायद जल्दी कुछ होने की उम्मीद की जा सकती है उन्होंने ये भी कहा की अगर इस पर जल्दी कोई कार्य नहीं किया गया तो जनता अपना कार्य करेगी संघर्ष जनता का अधिकार है और वह अपना काम करेगी , साथ ही साथ उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी समदृष्टि भाव से काम करने की बात , कही न कहीं उनकी इस बात से ये बात तो शायद साफ़ हो ही रही है की विधानसभा में कहीं न कहीं क्षेत्रवाद अपने पैर पसार रहा है.
मुख्य अतिथी ने स्कूल के लिए २ लाख रुपये की घोसणा विकाश खंड से की.
हो न हो सरकार और जन पर्तिनिधियों का सुस्त रवैया कहीं ना कहीं कोई बड़ी बात हो जो शायाद छिपाई जा रही हो.
जैसे की पहले भी मीडिया में चर्चा उठी थी की सरकार सरकारी स्कूलों को इसलिए बंद कर रही है ताकि संघ चालित विद्यालयों को वित्पोषित कर , चुनावी गुरुदक्षिणा दी जा सके.
ऐसा न हो की कहीं आने वाले समय में निशाने पर राजकीय इंटर कॉलेज केमरा कमर आ जाये. यह तो आने वाला समय ही बता सकता है की किसकी मंशा क्या है.
देखें विडियो में आज की झलक.