घनसाली :- पड़ागली के पास बस नंबर UA11 0462 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । यह एक यात्री बस थी जो गंगोत्री से केदारनाथ की तरफ जा रहे थे।
बस में लगभग 43 यात्री सवार थे सभी यात्री मध्यप्रदेश के के हैं तथा सुरक्षित है। बस का अगला बायां पहिया सड़क से बाहर चला गया , गनीमत यह रही की बस सड़क से बाहर नहीं पलटी और वक़्त रहते एक बड़ा हादसा टल गया।
घनसाली थाना अध्यक्ष SDRF टीम के सदस्यों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं ।
फिलहाल यात्रियों हेतु ट्रेवल एजेंसी द्वारा दूसरी बस मंगवा ली गयी है। दूसरी बस के पहुंचने तक सभी यात्रियों हेतु होटल श्रीराम घनसाली में ठहरने की व्यवस्था की गई है।