पतंजलि आयुर्वेद के दम पर बाबा रामदेव ने देश में ना सिर्फ आयुर्वेदिक उत्पादों को बढ़ावा दिया है बल्कि इसके जरिये अधिक संख्या में लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है. अगर आप भी नौकरी ना मिलने से परेशान हैं तो पतंजलि में नौकरी करने का यह सबसे सुनहरा मौका है. इच्छुक लोग नोटिफिकेशन को पढ़कर संस्थान में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पतंजलि में नौकरी करने का मौका
दरअसल, पतंजलि आयुर्वेद में शिक्षक, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, एजीएम, मैनेजर, अकाउंटेंट, स्टोर कीपर, हॉस्टल वार्डन, मेस मैनेजर, इत्यादि की पदों के लिए योग्य कैंडिडेट की जरूरत है. इसके लिए संस्थान ने आधिकारिक तौर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इच्छुक कैंडिडेट अपनी योग्यताओं को साबित कर संस्थान में इनमें से किसी भी पद को हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा पतंजलि आयुर्वेद ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर सेलेक्शन से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियों को भी पेश किया है, जिसे नीचे भी देख सकते हैं.
कुछ जरूरी जानकारी
पद का नाम- शिक्षक, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, एजीएम, मेनेजर, अकाउंटेंट, स्टोर कीपर, हॉस्टल वार्डन, मेस मेनेजर और अन्य
संस्थान का नाम- पतंजलि आयुर्वेद
स्थान- हरिद्वार
रिक्त स्थान- 8097
योग्यता- 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट पतंजलि में नौकरी करने के योग्य हैं और विवरण के लिए वेबसाइट पर विजिट करें
सैलरी- अभी तय नहीं की गयी है
आयु की सीमा- 18 वर्ष से 40 वर्ष तक और विशेष लोगों को इसमें छूट दी जायेगी
चयन की प्रक्रिया- कैंडिडेट को इंटरव्यू और दस्तावेज के आधार पर सेलेक्ट किया जायेगा
अंतिम डेट- 31 अगस्त 2017
आवेदन की प्रक्रिया- इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं