संवाद सूत्र – जिला रूद्रप्रयाग के तैला(वाड़) में पिछले दो साल से पानी का संकट बना हुआ है। दो साल पहले सड़क निर्माण के कारण स्वजल की पाईप लाईन टूट गई थी। पाईप लाईन टूट जाने से 50 परिवारों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो साल से अधिक का समय व्यतीत हो गया है न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही सड़क का कार्य पूरा हो पाया है। सड़क कटिंग का कार्य भी अधूरा है, जिससे स्कूल के छोटे बच्चों से लेकर ग्राम सभा के सभी लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तैला गांव की समस्याओं को लेकर कोई भी व्यक्ति सामने आने को तैयार नहीं है, चाहे वे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी और न ही शासन प्रशासन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। बच्चे अपने दुख दर्द बताये तो बताये किसे।