नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिमाचल प्रदेश के चंबा कस्बे को पंजाब के पठानकोट से जोड़ने वाला कंक्रीट का बना पुल गुरुवार को टूट गया। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए है, जिनका इलाज पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक। इस दौरान वहां से एक कार, एक मिनी ट्रक और एक बाइक पुल पर से गुजर रही थी। जैसे ही पुल टूटा मोटरसाइकिल नदी में गिर गई। वहीं कार और मिनी ट्रक पुल पर ही फंस गए। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये पुल इस वजह से गिरा।
दोहरी लेन वाला यह पुल चंबा से छह किलोमीटर और शिमला से 450 किलोमीटर की दूरी पर परेल में है। ईंट लदा एक मिनी ट्रक इस टूटे हुए पुल में अब भी फंसा है। वहीं चंबा के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता का कहना है कि हमने जांच का आदेश दिया है। बता दें कि इस पुल का उद्घाटन हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2005 में किया था।