बैंकॉक (थाईलैंड):-
पहाड़ की बेटी ने एक बार फिर दम दिखाया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर ऋतु ने देश का नाम रोशन किया
देश के लिए खुशी की खबर है कि तृतीय हीरो ताईकांडो इंटरनेशल चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मैडल उत्तराखंड मूल की ऋतु नेगी ने जीत लिया है। ऋतु नेगी विकास खंड कल्जीखाल के नौली गांव पट्टी कफोलस्यु की मूल निवासी है। कुलदीप सिंह नेगी की पुत्री वर्तमान में दिल्ली में रहती है। ताईकांडो में पहला मेडल ऋतु के नाम पर आया है जबकि उसके साथ के अन्य प्रतिभागियों के अभी मैच चल रहे हैं।