जिला अल्मोड़ा :- राजकीय उधान गार्डन चौबटिया रानीखेत में नहीं है छात्राओं के लिए छात्रावास । यहाँ पर 1 वर्ष का माली प्रिशिक्षण का प्रिशिक्षण होता है। छात्र – छात्राओं का आरोप है उनके लिए ना तो छात्रावास की सुविधा है न ही टॉयलेट की समुचित व्यवस्था, केवल 2 घण्टे की बिजली दी जाती है, ऐसे में वे कैसे पढाई करें । छात्रावास ,बिजली हो या पानी हर चीज़ के लिए महरूम है छात्राएं।
उप ज्येष्ठ प्रमुख पूरब सिंह पंवार , क्षेत्र पंचायत भिलंगना का शाशन प्रशाशन के नाम खुला ख़त , निदेशक को स्थिति का संज्ञान लेने का निवेदन अपने पत्र के माध्य्म से किया।
डॉ आर के भट्ट ने स्वयं स्थिति को देखा और बालिकाओं की पीड़ा को समझते हुवे हमें वहां की स्थिति के बारे में अवगत कराया।
जहाँ एक और स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है वही दूसरी तरफ प्रशिक्षु छत्राओं के लिए टॉयलेट और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का ना होना अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है।
हम उम्मीद करते है शाशन प्रशासन् इस पर जल्द कार्यवाही करते हुवे प्रशिक्षु की पीड़ा दूर करेंगे।
वीडियो आपके सम्मुख इसमें छात्रा एव छात्र उमा, रेशमा, साधना, जीवन,आदि हैं
https://youtu.be/cseYxomHKT0