प्रेस क्लब नयी टेहरी के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को माननीय सुबोध उनियाल जी मंत्री कृषि एवं उधान जी ने पद की शपथ दिलाई।
प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्य्क्ष गोविन्द बिष्ट ने माननीय मंत्री जी को  सभी पत्रकार भाईयो की तरफ से धन्यवाद व्यक्त किया और  प्रेस क्लब की बिल्डिंग के बचे हुवे 40 लाख रुपये माननीय मंत्री जी से जल्द निर्गत करने का निवेदन किया। महामन्त्री के पद पर घनसाली के अमर उजाला के पत्रकार डॉ मुकेश नैथानी ने पद भर संभाला।

माननीय मंत्री जी ने पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुवे कहा की अगर पत्रकारिता से जुड़े लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझ कर जनमानस को सच्चाई दिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रेस क्लब टिहरी के माध्यम से सभी पत्रकारो को यह बात पहुंचाने की गुजारिश की।

मंत्री जी ने कहा की  पत्रकारों को सच का साथ देना चाहिए । सच्चाई के लिए किया कार्य अवस्य निर्णयकारी होता है मंत्री जी ने नव निर्वाचित प्रेस क्लब कार्यकारिणी को उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया , पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य हमेशा जनजागृति के लिए होना चाहिए।
मंत्री जी ने खाली होते जा रहे गाँव पर भी चिंता जताई, उनका कहना था की ऐसे में पहाड़ राज्य  की अवधारणा ही समाप्त होती जा रही है।
उन्होंने कहा की  विकाश के लिए बुनयादी बातों को नजरअंदाज  नहीं किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों को विकाश कार्यों की रूप रेखा बदलने के लिए प्रेरित किया।
जान प्रतिनिधियों के द्वारा संपर्क मार्गों पर ही जिला योजनाओं का खर्च हो रहे पैसे पर भी  उन्होंने नारजगी व्यक्त की।

विकाश कार्यों के लिए बड़े सोच के साथ जन प्रतिनिधियों को आगे आने का उन्होंने आव्हाहन किया।
उत्तराखंड से पलायन के लिए उन्होंने गाँव से रोजी रोटी के लिए युवको का पलायन करना एक मुख्य कारण है
जिसको केवल पहाड़ की बंजर होती जा रही खेती को नए मॉडल के तौर पर विकसित करके रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर तथा  पहाड़ की खेती के पुनर्विकाश के लिए चकबंदी पर मंत्री जी ने जोर दिया।
पत्रकारिता से जुड़े लोगों को चकबंदी के बारे में जनमानस को जानकरी अपने अपने माध्य्म से देने की वकालत मंत्री जी द्वारा किया गया।
लोगों को सामूहिक खेती करने के तरीको को अपनाने पर जोर देने की बात कही गयी।

मंत्री जी ने अपने बयान में कहा की सरकार जल्द ही जनप्रतिनिधियो के गृह क्षेत्र में चकबंदी लागू कर पूरे प्रदेश में इसे फैलाएगी।

पत्रकारों द्वारा राशन घोटाले जैसे विपक्ष के आरोपो पर उन्होंने कहा की ये सब उन्ही के देन है जहाँ अब उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाले बात चरितार्थ हो रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *