अभी अभी ताज़ा घटना क्रम के अनुसार पड़ागली असेना मोड़ पर एक कार no UK 13 7314 । दुर्घटना का शिकार हो गयी जिसमे मयाली गाँव के दो नवयुवक प्रदीप और राजेश उम्र लगभग 34-35 साल सवारी कर रहे थे शुक्र इतना रहा की ये गाडी मोड़ पर लगे स्टील गार्ड से टकरा कर गहरी झील में जाने से बच् गयी और एक बहुत बड़ी बड़ा हादसा टल गया। दोनों नवयुवको को चोटें भी आई , हमारी तरफ से उन्हें मदद देने की पेशकश की गयी परन्तु उन्होंने अपने आपको ठीक बताते हुवे मदद देने के लिए शुक्रिया कहते हुवे मना कर दिया।
यह स्थान पहले भी दो बार कार सवार लोगों की जान ले चूका है, इस स्थान पर इसी निर्वित एक पितृ देवता का छोटा सा मंदिर भी बनाया हुवा है।
यह स्थान हमेशा ही दुर्घटना कारक बना रहता है।