पौडी। आलोक सिंह
फर्जी शिक्षक गिरफ्तार:-
बीते 4 सालो से शिक्षक बन डकारता रहा मोटी कमाई शिक्षा विभाग की 4 साल बाद टूटी नींद।
पौड़ी में शिक्षा विभाग की आँखों में धूल झोंंककर शिक्षक वर्ष 2014 से शिक्षक पद पर तैनात होकर मोटी तनख्वाह डकारता रहा, जिसकी भनक शिक्षा विभाग को 4 साल बीत जाने के बाद अब लगी है ।
ये शिक्षक पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक कालेज हिराखाल में फर्जी दस्तवेजो के आधार पर तैनात हुवा ।
जिसका खुलासा अब जाकर शिक्षा विभाग पूर्ण दस्तावेजो की जांच करके कर पाया है ।
आरोप है की नन्द किशोर नामक इस शिक्षक ने अपनी माँ की तरफ से दिए गए झूठे शपथपत्र को आधार बनाकर स्कूल में तैनाती ले ली।
शिक्षा विभाग ने उस वक्त इस शिक्षक को उसके पिता की जगह मृत आश्रित मानकर नौकरी के हकदार मानकर इस शिक्षक को नौकरी दे दी जबकि शिक्षक की माँ पहले से ही सरकारी सेवा में है ।
जबकी मृत आश्रित कोटे में साफ़ है की मृत आश्रित कोटे के तहत सरकारी नौकरी का हकदार वही वक्ती होगा जिसके पति या पत्नी सरकारी सेवा में न हो ।
लेकिन माँ की तरफ से झूठे शपथ पत्र में लिखा गया था की वे किसी भी सरकारी सेवा में नही है ।
दस्तावेजो की जांच और छानबीन के बाद ये खुलासा हुवा ।
जिसके बाद शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की पुलिस ने इसे पकड़कर कोर्ट में पेश किया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।