नई दिल्ली : देश के लिए हर वक्त हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने वाले फौजियों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार ने फौजियों के CSD कैंटीन को अब ऑनलाइन करने जा रही है। साथ सरकार ने CSD कैंटीन के डिपो की संख्या भी बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने ये फैसला ऑनलाइन मार्केट के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए CSD ने अपने 1.2 करोड़ ग्राहकों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है। हालांकि यह योजना अभी सिर्फ वाइट गुड्स (रिफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े सामान) के लिए ही है।
बताया जा रहा है कि इस साल दिवाली तक CSD कैंटीन को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसे लागू कर दिया जाएगा। CSD को देश का सबसे बड़ा रीटेल नेटवर्क माना जाता है जिसका टर्नओवर पिछले वित्त वर्ष (2016-2017) में 17,000 करोड़ रुपये रहा है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट अपनी पार्टनर कंपनियों के साथ एक ऐसे मॉडल पर काम रहा है जिसके जरिए वाइट गुड्स की खरीद में लगने वाले वक्त की बचत हो और साथ ही ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा भी न हो। इसके पीछे मंशा यह है कि ग्राहकों के सामने प्रॉडक्ट्स की लेटेस्ट रेंज को रखा जा सके। मौजूदा व्यवस्था में ऐसा नहीं हो पा रहा है।