मुंबईःएजेंसी। कोटक महिंद्रा बैंक देश की आजादी की 70वीं सालगिरह पर फौजियों की मदद के लिए विशेष योजना लेकर आया है। बैंक ने इस मौके पर सैन्य कार्रवाई में घायल हुए फौजियों और अन्य सैनिकों के बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए विशेष डेबिट कार्ड लांच करने का फैसला किया है। इस कार्ड पर मिलने वाली फीस से प्राप्त राशि सैन्य बलों को दान में दी जाएगी। बैंक का यह कार्ड मंगलवार को जारी हो रहा है। बैंक डेबिट कार्ड लांच होने की तारीख से लेकर 15 सितंबर तक की अवधि में मिलने वाली राशि सैन्य बलों को दान करेगा। इस दौरान बैंक ने डेबिट कार्ड फीस पर भी ग्राहकों को रियायत देने का एलान किया है। इस अवधि में कार्ड लेने वाले 811 बैंकिंग ग्राहकों को फीस के तौर पर केवल 99 रुपये देने होंगे।