नई दिल्ली:
बिहार के बक्सर जिले के डीएम (जिला मजिस्ट्रेट) ने गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। गुरुवार शाम को पुलिस को यह जानकारी मिली है।
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जीआरपी पुलिस थाने से करीब 1 किमी दूर बक्सर जिले के डीएम मुकेश पांडे का शव बरामद हुआ। शव से मिले आईडेंटिटी कार्ड से शव की शिनाख्त हो सकी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर यह पता चल रहा है कि आईएएस अधिकारी खुदकुशी करने के मकसद से ही दिल्ली आया था। पुलिस को मृतक के एक करीबी ने इस बात की जानकारी दी थी।