डा॰ मुकेश नैथाणी
घनसाली(टिहरी) –

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार बनचुरी गाँव की 24 वर्षीय महिला बबली देवी पत्नी तेज सिंह ने आत्महत्या की। संवाद सूत्रांे के अनुसार बबली देवी अपने सास ससुर के साथ गांव में रहती थी। उनके पति तेज सिंह सिंगापुर में नौकरी करते है। 4 साल पहले इनकी शादी हुवी थी। युवती का कोई बच्चा नहीं है। रात 9 बजे के करीब उक्त महिला ने अपने दूसरे मकान में जाकर निवान का सेवन किया और आकर अपनी सास को बताया। उसकी सास ने हालात की नाजुकता को समझते हुये ससुर को ये बात बताई। आनन् फानन में बबली देवी को पिलखी अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ आज शाम लघभग 4-5 बजे युवती ने दम तोड़ दिया।

डॉ श्याम विजय, पिलखी अस्पताल के अनुसार एक बार महिला के स्वास्थ्य में सुधार आ गया था, लेकिन ज्यादा निवास/सल्फास का अत्यधिक सेवन करने के कारण किडनी ने काम करना बन्द कर दिया। युवती को रात 3 बजे से 12 घण्टे तक ऑब्जरवेशन पे रखा गया।

थानाध्यक्ष घनसाली के अनुसार अभी तक कोई ऐसी रिपोर्ट उनके पास नहीं की गयी है। पुलिस अस्पताल में अपनी जाँच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों से बात चल रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *