बस ने रौंदी बुजुर्ग महिला, उग्र भीड़ ने आग के हवाले किया बस को।
हिमांचल :- जिला कुल्लू , निरमंड गाँव।एक निजी बस ने बुजुर्ग महिला को रौंदा डाला, बुजर्ग महिला काफी दूर तक टायर के नीचे घिसटते चली गयी। यह मामला निरमंड का है, यहां पर निजी बस ने अस्पताल जा रही एक महिला नाम श्यामलता( 58) को बुरी तरह से कुचल डाला। हादसा इतना भयंकर था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला श्यामलता प्राथमिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थी और बीमार चल रही थी जिसके कारण उसका निरमंड चिकित्सालय में उपचार चल रहा था।
इस घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
महिला जब निरमंड बस अड्डे के समीप जा रही थी तो एक निजी बस केटीसी ने उक्त बुजुर्ग महिला को चपेट में ले लिया। महिला के रिश्तेदार और परिजनों ने मौके पर पहुंचे और और देखते ही देखते मामला गरमा गया। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने मौके पर ही बस में आग लगा दी। मामला बढ़ता देख चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला निरमण्ड में गैस एजेंसी के प्रभारी और भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री जी की माता जी हैं ।
और बस चालक और परिचालक भाग गए हैं । प्रशाशन जांच में जुटा।