बालगंगा महाविद्यालय पिछले 3-4 साल से आर्यन ग्रुप का गढ़ रहा है , इस बार ABVP ने आर्यन से बाजी मर ली। अध्य्क्ष पद पर ABVP के दीपक राणा तथा महासचिव पद पर आर्यन ग्रुप के साथ का फायदा उठाते हुवे छात्रम् ग्रुप ने बाजी मारी । छात्रम् ग्रुप के सचिन गोदियाल ने प्रभाकर भट्ट के कुशल नेतृत्व में महासचिव पद पर कब्जा किया। आर्यन को अन्य दो सीटें में ही संतोष करना पड़ा।
d