नई दिल्ली. नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी देश भर में बाल तस्करी और बाल यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई का प्रसार करने के लिए ऐतिहासिक भारत यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा ‘सुरक्षत बचपन-सुरक्षत भारत’ के प्रति उनके विश्वास का प्रतीक है. 35 दिनों की यह यात्रा 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी, जिसमें 1500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. दक्षिण में यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी से होगी और पूरे पश्चिम भारत को कवर किया जाएगा. इसी तरह देश के पूर्वी हिस्से में यात्रा की शुरुआत गुवाहाटी से होगी, जबकि उत्तर भारत में श्रीनगर से इसकी शुरुआत होगी. यात्रा का समापन 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा.
कैलाश सत्यार्थी पिछले 36 वर्षों से दुनिया भर में बच्चों की आजादी, सुरक्षा और संरक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं.