घनसाली/चमियाला ( टिहरी गढ़वाल ) :-

विकासखंड भिलंगना के केमर पट्टी और इससे जुड़े तमाम कई अन्य दूरस्थ इलाकों में बेहताशा बिजली कटौती से लोग बहुत परेसान है।

व्यापारी से लेकर आमजन सभी मे इस बात को लेकर गुस्सा है कि ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले हमारे प्रदेश की ऊर्जा कहां गुल हो गयी है।

बात तब और भी सोचनीय हो जाती है जब मामला टिहरी जिले का हो , जिस जिले में टिहरी बांध जैसा विशालकाय बांध हो , वहां के लोगों को ही हर रोज बिजली की समस्या से झूझना पड़ रहा है।

बिजली विभाग द्वारा लोगों को थमाए जाने वाले बिजली के बिल में हर तरह की सेवा के नाम पर कर लोगो से वसूला जाता है ,वही सेवा की कमी की जिम्मेदारी लेने के लिए कोई आगे नही आता है। विभाग केवल उगाही तक सीमित रह गया है।

ठेकेदार के कर्मचारी नियत समय पर मीटर रीडिंग लेने भी नही आ रहे है जिससे लोगो को और पलीता लगता नजर आ रहा है।

अधिकारी, ठेकेदार को जिम्मेदार बताकर और सेवा सुधार की बात कर इतिश्री कर देते है।

रोजाना कई -कई बार और घण्टो की बेतरतीब बिजली कटौती की जा रही है।

हालात तब से और बदतर हो गए है जबसे इस क्षेत्र की बिजली के रेखदेख का कार्य ठेकेदार को सौंपा गया है।

एक तरफ सरकार बार बार बिजली बढ़ोतरी का झटका लोगो को लगा देती है जिसकी तैयारी एक बार फिर से होने लगी है वहीं दूसरी तरफ लोगों को दी जानी वाले अवरुद्ध बिजली आपुर्ति की जिम्मेदारी पर अभी तक कोई कार्यवाही होती नही दिख रही है।

लोग बिजली कटौती से बहुत परेसान है, व्यापारी लोगों का व्यापार बिजली कटौती से ठप्प पड़ता जा रहा है लेकिन लोगों को कहीं से कोई राहत नजर नही आ रही है।

अब ठेकेदार  और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए है।

आखिर कब इस समस्या का समाधान निकलेगा यह लोगो के लिए बहुत बड़ी चर्चा का विषय बन गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *