अब आप अपने मोबाइल फ़ोन में *325# डायल करें। कुछ समय अंतराल के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर फेसबुक का मेसेज दिखाई देगा। उसमे से सही आप्शन को चुनकर सेंड कर दे, उसके तुरंत बाद आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमे आपको अपनी facebook login id टाइप करनी है। आपको अपना पासवर्ड भी देना होगा। फेसबुक के इस ऑफर फीचर को यूज़ करने के लिए आपको बस मंथली 30 रुपये देने होंगे।
यह सुविधा फिलहाल एयरटेल, एयरसेल ।टाटा डोकोमो और आईडिया में ही उपलब्ध है।
