पटना : उत्तर बिहार में भारी बारिश के कारण बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. कई जगहों पर रेलखंडों व एनएच पर पानी बह रहा है. जिससे प्रभावित इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है. बाढ़ के बिगड़ते हालात को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से फोन पर बातचीत की है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश ने बिहार में बाढ़ की पूरी स्थिति से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से सेना और वायुसेना की मदद मांगी है. साथ ही एनडीआरएफ की 10 टुकड़ियों की बिहार में भेजने की मांग की है.
नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति पर की सघन समीक्षा
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हाे रही भारी वर्षा तथा बिहार के सीमांचल जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज में पिछले 24 घंटाें से हाे रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं सघन समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय गृह सचिव से दुरभाष पर वार्ता कर उन्हें बिहार में बाढ़ से उत्पन्न पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सीएम नीतीश ने एनडीआरएफ के 10 अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग की है. साथ ही बचाव एवं राहत कार्य हेतु वायुसेना के हेलिकॉप्टर की प्रतिनियुक्ति का अनुराेध किया है. प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री काे हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *