आज बेलेश्वर स्वस्थ्य सवर्धन समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में समिति के अद्यक्ष विशेश्वर प्रसाद जोशी और सचिव हरिकृष्ण तिवारी द्वारा गरीब विधवा महिलाओं को कम्बल बांटे गए.
यह कार्यक्रम बेलेश्वर मंदिर के प्रांगन में आयोजित किया गया . उक्त कार्यकर्म में समाजसेवी हर्षमणि उनियाल , सोबन सिंह बरियल , अध्यापक रामकृष्ण तिवारी आदि मौजूद थे.
अद्यक्ष् विशेश्वर प्रसाद जोशी और सचिव हरिकृष्ण तिवारी ने बताया की २० विधवा महिलाओं को उक्त कम्बल बांटे गए तथा और २-३ गरीब और निराश्रित पुरुषों को भी उक्त कम्बल बांटे जायेंगे. यह कम्बल ऋषिकेश के भारद्वाज आश्रम के मठाधीश विष्णु महाराज के सहयोग से उपलब्ध कराया गया.
कैसा रहा कार्यक्रम देखे विडियो:-
https://youtu.be/ngUa18zoOlo