बॉलीवुड अभिनेताओं की पूर्व पत्नियों ने ‘तलाक’ पर वसूली इतनी भारी रकम।
बॉलीवुड जगत में तलाक होना तो अब एक आम बात हो चुकी है. कई शादियां तो एक साल भी नहीं चलीं, और कई 15 साल होने के बावजूत भी टूट गईं. ऐसे में, नुक्सान हुआ अभिनेताओं का. अलीमोनी मनी के नाम पर तलाक के बाद देना पड़ा कुछ सितारों को इतना कुछ, की जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे:
1:- रितिक रोशन
रितिक रोशन-सुज़जाने खान का तलाक बॉलीवुड का सबसे मेहेंगा तलाक माना जाता है. रितिक ने अलिमोनी में सुज़न्ने को दिए 380 करोड़ रूपए.
2:- सैफ अली खान
ख़बरों की माने तो अमृता सिंह से तलाक के वक़्त सैफ ने उन्हें 7 करोड़ ही दिए. परन्तु, ऐसा भी लिखा जाता है कि इसके साथ सैफ ने अपनी जायदात भी अमृता को देनी पड़ी.
3 :-संजय दत्त
संजय दत्त ने रिया पिल्लै के खर्चों का तलाक के बाद काफी समय तक ख्याल रखा. संजय ने रिया को अलिमोनी ने दिए 8 करोड़ रूपए और एक महंगी गाडी.