भगवान शिव को चढ़ाये जाने वाले चढ़ावे में ‘धतूरा’ भी काफी प्रिय है। हालांकि धतूरे में जहर होता है और इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन फिर भी धतूरा काफी गुणकारी है। इसकी जड़, पत्तियां यहां तक की फल का इस्तेमाल भी औषधी बनाने में किया जाता है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे ये धतूरा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
जोड़ों के दर्द को जड़ से करता है खत्म
पैरों में सूजन होने पर धतूरे की पत्तियों को पीसकर लगाने से सूजन काफी कम हो जाती है। इसके अलावा बुखार और गैस संबंधित कुछ दवाओं में धतूरे का इस्तेमाल कर बनाई गई दवा भी लाभकारी साबित होती है।
गंजापन करता है दूर
अक्सर लोग उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार बन जाते हैं। कहा जाता है कि इस गुणकारी धतूरे के रस को नियमित रुप से सिर पर लगाने से बाल जल्दी आने शुरु हो जाते हैं।
खत्म करता है कान का दर्द
250 मिली ग्राम सरसों का तेल, 60 मिलीग्राम गंधक और 500 ग्राम धतूरे के पत्तों के रस को धीमी आंच पर पकाएं। पकने के बाद जितना तेल बचे उसमें से दो से तीन बूंदे कान में डालें। ऐसा करने पर कान के दर्द में फायदा होगा।
मिर्गी रोग में होता है फायदा
कहा जाता है कि मिर्गी के रोगी को धतूरे की जड़ सुंघाने से आराम मिलता है।
नोट- धतूरा एक जहर होता है। किसी विशेषज्ञ की मदद पर ही इसका इस्तेमाल करें..।