उत्तरकाशी :उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती मोरी ब्लाक के सिरसा गांव में जबरदस्त भूस्खलन से भारी तबाही हुई है जिसमें कई गोशालाएं ध्वस्त हो गईं। जानकारी के मुताबिक इनमें करीब 150 भेड़-बकरियों दबकर मर गई हैं। यह गांव जिला मुख्यालय से 203 किलोमीटर दूर है और सड़क से इस गांव तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर पैदल चलना होता है। प्रशासन की टीम यहां देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। यह घटना बीती रात की है, किसी ने फोन कर जिला मुख्यालय को इस बारे में सूचना दी। इलाके में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण सूचनाएं मिलने में दिक्कत आ रही है।उत्तरकाशी डीएम के अनुसार फिलहाल नुकसान के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, राजस्व टीम के लौटने पर ही सही स्थिति का पता चलेगा।
क्या कभी हम ऐसी किसी अनहोनी के अनुमान का पता पहले से सटीक लगाने में सक्षम होंगे।