मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत ने आज उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हाल जाना साथ ही साथ मृतकों को 4-4 लाख रुपये ,घायलों को 1-1 लाख रुपये की धनराशि  साथ ही साथ घायल लोगों के इलाज़ का खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की।
उत्तराकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने  प्रेस वार्ता  कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के  आंकड़े रखे।

70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल आपदा से प्रभावित।

51 गांव आपदा से हुए प्रभावित।

15 लोगो की मौत, 6 लोग लापता, 8 लोग घायल।

17 भवन आराकोट छेत्र में हुए छतिग्रस्त।

115 भवन आंशिक छतिग्रस्त।

4 पुल छतिग्रस्त।

14 किलोमीटर की विधुत लाइन छतिग्रस्त हुई, 8 ट्रांसफर जलकर खराब।

कुल 130 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान।

मृतकों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है

300 राहत कर्मी बचाव कार्यो में लगे हुए है

4 टीमें स्वास्थ्य विभाग की तैनात,10 डॉक्टर मौजूद

वर्तमान मानसून सत्र में अब तक 59 लोगो की मौत

115 भवन मानसून सत्र में छतिग्रस्त

320 करोड़ रुपये की व्यवस्था मानूसन से पहले बजट की रखी गयी थी

130 करोड़ का नुकसान हुआ है इसलिए बजट की कमी नही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर की ये घोषणाएं।

तिकोची,किराणू ,दुचाणू में 84 मीटर पुल के निर्माण की घोषणा।

मुलाणा में 70 मीटर झूला पुल का निर्माण की घोषणा।

तिकोची में 90 मीटर पुल के निर्माण की घोषणा।

चिवां,बालचा में 42 मीटर पुल के निर्माण की घोषणा।

आराकोट चिवां,बालचा,बरनाली, माकूड़ी,बरनाड़ी सहित कई गांव में मोटर मार्गो का पुनर्निर्माण की घोषणा।

साथ ही साथ आराकोट क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *