मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: अधिकारियों को प्रभु का निर्देश, शाम तक बताओ दोषी कौन
खतौली (मुजफ्फरनगर)। उत्कल एक्सप्रेस के हादसे का शिकार हो जाने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु विपक्ष के निशाने पर हैं तो वहीं अभी खबर आ रही है कि रेल मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी हाल में आज शाम तक इस मामले में जवाबदेही तय करें।
अधिकारियों को प्रभु का निर्देश, शाम तक बताओ दोषी कौन?
प्रभु ने घटना की जांच के आदेश शनिवार को ही दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं और किसी तरह की चूक का पता चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष ने खोला सुरेश प्रभु के खिलाफ मोर्चा
आरजेडी चीफ लालू यादव, बीएसपी अध्यक्ष मायावती और कांग्रेस ने इस वक्त सुरेश प्रभु के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटों की झड़ी लगाते हुए कहा, ‘मोदी सरकार मई, 2014 में सत्ता में आई। तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की मौत हो गई और 899 घायल हो गए। सरकार कब जागेगी?’
हादसे में 23 लोगों की मौत, 156 से ज्यादा घायल
गौरतलब है कि शनिवार शाम यहां पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 23 लोगों की मौत हुई है। 156 से ज्यादा घायल हैं।