मेक्सिको में भूकंप के जबरदस्त झटके, सुनामी का भी अलर्ट जारी।
मेक्सिको सिटी:- .मेक्सिको में भूकंप के जबरदस्त झटके लगे हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.1 मापी गई है। साथ ही सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। ये झटके प्रशांत महासागर में मेक्सिको और ग्वाटेमाला के बॉर्डर के पास लगे। इसके आफ्टरशॉक मेक्सिको सिटी में भी महसूस किए गए।
– यूएस जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, इसका केंद्र 33 किमी गहराई में बताया जा रहा है।
– भूकंप के झटके लोकल समय के मुताबिक रात 10.49 बजे मेक्सिको में ट्रेस पिकास जगह के पास महसूस किए गए।
– भूकंप के चलते फिलहाल किसी तरह के जानमान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 90 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके चलते लोग ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए।