घनसाली विधानसभा :-
घनसाली विधानसभा के बेलेश्वर गाँव के प्राथमिक विध्यालय में  ७ दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप चल रहा है.
इस कैंप के माध्यम से कैंप में भाग ले रहे सभी बच्चो के  द्वारा कई तरह के अभियान आयोजित किये जा रहा हैं. जिसमे सव्छ्ता अभियान से लेकर गंगा बचाओ और प्रयायवरण बच्वो जिसे कार्यकर्म भी आयोजित किये जा रहे हैं. इस कार्यकर्म के कार्यकर्म अधिकारी हैं देवेन्द्र सिंह और दौलत राम भट्ट जी.
बच्चो को पर्तिदिन अथितियों द्वारा कई तरह की जानकारी साझा की जा रही है, इसी क्रम में आजपुलिस विभाग घनसाली थाने द्वारा और स्वस्थ्य विभाग पिलखी की टीम द्वारा बच्चो को कई तरह की जानकारी दी गयी. जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण के स्वयं सेवी और पत्रकार हर्षमणि उनियाल द्वारा बच्चो को सरल कानूनी किताबें बांटी गयी साथ ही साथ बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में भी बताया गया.

बच्चो और कार्यकर्म के आयोजक तथा आये हवी टीम ने अपनी बाते साझा की.

https://youtu.be/MOzX2ezz2W0

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *