पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है .
यहाँ पाबौ ब्लॉक के सिमखेत गांव में विकास नाम के एक अभियुक्त ने अपनी माँ को ही चाकू मारकर उसे मौत के घात उतार डाला .
दरअसल अभियुक्त अपनी माँ से बाइक दिलवाने की मांग कर रहा था .
जिस पर जरा सी कहा सुनी होने पर उसने अपनी माँ को चाक़ू से लहूलुहान कर डाला ऐसे में इसकी सूचना ग्रामीणो को पड़ी तो उन्होंने घायल महिला को अस्पताल पहुँचाने के प्रयास किये लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .
वहीँ इस वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया .
पुलिस ने बताया की मृतक महिला का परिवार काफी गरीब था जिस पर बाइक ले पाना उसके लिए मुश्किल था ऐसे में बाइक की मांग पूरी न हुई तो अभियुक्त युवक ने माँ को मौत के घात उतार डाला.
अब अभियुक्त युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 19/ 307 और 323 लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.
रिपोर्ट :- आलोक सिंह