आज सूर्य कर्क राशि में रहेगा और चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा, इन दोनों को आज अनुराधा नक्षत्र का साथ मिलेगा। इनका साथ आपके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आइए डालते हैं आज के राशिफल पर एक नजर……

मेष :-आज खर्चे बढ़ने की संभावना है, खाने-पीने पर ध्यान दें, बाहर का खाने से बदहजमी हो सकती है।

वृष :-पारिवारिक उत्साह बना रहेगा, असरदार लोगों का साथ मिलेगा। असमंजस वश मुनाफे में अड़चन आएगी।

मिथुन :-मिथुन राशि के जातक आज मांगलिक कार्य में शिरकत करेंगे। यंगस्टर्स को टीमवर्क से लाभ मिलेगा।

कर्क :-इस राशि के जातकों को अपने निकटतम रिश्तों को सुधारना होगा, नौकरी के नए अवसर प्राप्त होने की संभावना है।

सिंह :-आपके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम का आपको फल मिलेगा, लेन-देन के कारण टेंशन हो सकती है।

कन्या :-जीवन नया मोड़ लेगा, फोन पर जरूरी खबर मिलने पर यात्रा होगी। प्रोपर्टी में इनवेस्ट करते समय सावधानी बरतें।

तुला :-घर-गाड़ी का सुख मिलेगा, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हल निकलेगा। खास परिचित व्यक्ति से व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है।
वृश्चिक :-अच्छे व्यवहार से नए मित्र बनेंगे, नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। जीवनसाथी संग समय बिता पाएंगे। ऑफिस में खास परिवर्तन होंगे।

धनु :-अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलने से लाभ होगा, हेल्थ की चिंता रहेगी। प्रॉपर्टी के मामले सुलझ जाएंगे।

मकर :-सूझ-बूझ से मामले जल्द सुलझेंगे, बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी। व्यवहार में सुधार से फायदा होगा

कुंभ :-छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेंगे, ऑफिस में नए साथी काम में हाथ बटाएंगे। असरदार लोगों के अनुभव का लाभ मिलेगा।

मीन :-इस राशि के जातकों को मनोरंजन का सुख मिलेगा, खाने-पीने का प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनेगा, सहयोगी काम में मदद करेंगे।

(आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर राशिफल और आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में भिन्नता हो सकती है। पूर्ण जानकारी के लिए कृपया किसी पंड़ित या ज्योतिषी से संपर्क करें।)

ज्योतिषाचार्य पंडित वीरेन्द्र प्रसाद पैन्यूली 9416095754

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *