सिरसा स्थित डेरा सच्चा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने आज दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई। सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल में दोपहर बाद विशेष कोर्ट लगाई गई। जज जगदीप सिंह ने सजा सुनाई।
सुनवाई के दौरान राम रहीम रोने लगा। उसने जज से कहा, आप मुझे माफ कर दें। जिरह के दौरान वह दोनों वकीलों की दलीलें सुनता रहा।