यूपी में पांच दिनों में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को मुज्जफरनगर के खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे।
वहीं आज बुधवार को औरेया जिले के पाता और अछल्दा स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस की एक डंपर से टक्कर होने के बाद पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 74 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार नैतिक जिम्मेदारी समझते हुवे रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस्तीफे की पेशकस की। उन्होंने इस मामले में प्रधान मंत्री मोदी से भेंट की, हालांकि उनका इस्तीफ़ा मंजूर नहीं किया गया है और उन्हें इस बारे में इन्तजार करने को कहा गया है।