लम्बगांव डिग्री कॉलेज में ABVP के छात्रो व कॉलेज प्रशाशन के बीच गहमा गहमी के बावजूद छात्र संघ चुनाव समपन्न । अध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल गैरोला ने 3 मतो से जीत दर्ज की बाकी सभी पदों पर ABVP का कब्ज़ा । ABVP के छात्र नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोशन रागड़ ने 40 छात्राओ को वोट देने से वंचित रखने का कॉलेज प्रशाशन पर लगाया आरोप साथ ही साथ रिकाउंटिंग की भी माँग की। कालेज प्रसासन ने आरोपो को निराधार करार दिया । चनाव अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि सभी छात्र छात्राओ को आई डी कार्ड निर्गत करने के लिये एक निश्चित समय अवधि दी गई थी जो भी छात्र छात्रएं उस समय अवधि में अपना आई कार्ड बना कर ले गए उन्होंने वोट डाला और जो नही बनवा पाये वो लोग वोट डालने से रह गए इसमें कॉलेज प्रसासन किसी भी कोण से जिम्मेदार नहीं है।